दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग की अभी से ही चर्चा शुरू हो गई है जहाँ लोग इस लीग के लिए सालो भर इंतज़ार करते है और जितने दिन तक ये लीग चलती है लोग उसे त्योहार की तरह मनाते है।
अभी भी कहीं न कही बाते हो रही है जहाँ अभी अगले साल के आईपीएल के लिए ट्रांसफर विंडो चालू हो गया है और कई टीमे आपस मे आदान प्रदान करते हुए नज़र आएंगी। अभी ट्रांसर विंडो को लेकर चेन्नई की टीम काफी सुर्खियों में थी।
खबर के अनुसार रविन्द्र जडेजा को ट्रेड करने ने किए कई टीमो ने आफर दिए थे और उन टीमो में दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमे थी। चेन्नई और जडेजा के रिश्ते के बीच मे कुछ दरार आई है ऐसी बीच मे खबर आई थी। हालांकि चेन्नई की टीम ने इन बातों को झुठला दिया था।
वही अगले साल एक बार और टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ही करते हुए नज़र आएंगे। पिछले सीजन की शुरुआत में रविन्द्र जडेजा टीम के कप्तान बनाए गए थे हालांकि आधे सीजन के बाद वापिस से महेन्द्र सिंह धोनी कप्तान बन गए थे।
वही धोनी अब अपने अंतिम चरण में है जहाँ शायद ये उनका आखरी आईपीएल हो सकता है। उन्होंने पहले भी ये बोला था कि वो अंतिम बार चेपौक के मैदान में आईपीएल खेलना चेहेंगे, लेकिन कोरोना के कारण पिछले 3 साल सके आईपीएल चेन्नई में हुई ही नही है।
2020 में आईपीएल यूएई में हुई थी वही 2021 की आधी आईपीएल भारत के कुछ मैदानों में हुई थी और आधी फिर यूएई में और 2022 की आईपीएल मुम्बई के ही कुछ मैदानों में खेली गई थी। इसके बाद अभी ये बात की पुष्टि हो गुई है कि अगले साल से आईपीएल पुराने फॉर्मेट में खेला जाएगा।
इसका मतलब इस है कि वापिस से एक टीम अपने घरेलू मैदान पर 7 मुकाबले खेलेगी और इस खबर को सुनने के बाद चेन्नई के फैन काफी ज्यादा खुश है क्यूंकि 3 साल बाद वापिस से धोनी को वो अपने घरेलू मैदान में खेलते हुए देखेंगे। वही धोनी ने भी एक शो में बयान दिया है कि ” हम अगले साल चेपौक में वापसी करेंगे”। उनका ये बयान काफी वायरल भी हो रहा है और लोग काफी खुश भी नज़र आ रहे है।
