कल ओडीआई श्रृंखला के दूसरे ओडीआई मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा कर इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। अब इस सीरीज का निर्णयक मुकाबला 11 तारीख को खेला जाएगा।
कल 279 के बड़े स्कोर का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की जिस कारण टीम इंडिया आराम से 4 ओवर रहते ही इस मुकाबले को जीत गई। ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 93 रनो की पारी खेली थी।
वो एक ऐसे बल्लेबाज़ है जो आते ही शॉर्ट लगाना पसंद करते है और स्ट्राइक बदलने से ज्यादा वो चौके और खास कर के छक्के लगाने पर विश्वास करते है। उन्होंने अपने पारी में कल भी कुल 7 छक्के जड़े थे, जो कि उनके छक्के मारने की काबलियत को दिखाता है।
हालांकि वो अपने लाजवाब शतक से मात्र 7 रनो से चूक गए और एक खराब शॉर्ट खेल कर 93 रनो पर आउट हो गए। वही मैच के बाद उन्होंने बयान में अपने छक्के मारने की क्षमता को बैक किया और कहा कि उनमें जितनी जल्दी छक्के मारने की काबलियत उतनी जल्दी किसी और में नही आती है।
उन्होंने कहा ” स्ट्राइक बदलने की जहाँ तक बात है तो वो कुछ खिलाड़ियों की ताकत होती है वही तो किसी का होता है छक्का मारना। तो मेरे जैसा कोई छक्का भी इतनी जल्दी नही मार सकता है, मैं बहुत आसानी से मारता हूँ। इसलिए अगर मैं छक्के से ही काम कर लेता हूँ तो स्ट्राइक बदलने के बारे में सोचता ही नही हूँ।
