क्रिकेट खबर

प्रैक्टिस मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ टीम इंडिया का टी20 विश्वकप कैम्पेन शुरू, जानिए किस खिलाड़ी ने दिया कैसा योगदान

Indian team defeats Western Australia by 13 runs in the practice match at WACA

टीम इंडिया कुछ दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है जहाँ पर इस बार का टी20 विश्वकप होने जा रहा है। आज भारतीय टीम का प्रैक्टिस मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 11 के खिलाफ था जिसमें 13 रनों से जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने जीत के साथ इस कैम्पेन की शुरुआत की है।

भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 158 रनों का लक्ष्य वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को दिया। जिसके जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को टीम केवल 145 रन तक ही पहुँच सकी और भारतीय टीम ने यह मुकाबला 13 रनों से जीत लिया।

भारत की ओर से एक बार फिर सूर्यकुमार यादव ने आतिशी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मात्र 35 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सुर्या के अलावा हार्दिक पांड्या ने भी 20 गेंदों में 29 रन जड़े।

वहीं दीपक हूडा ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा बस 3 रन ही बना सके जबकि ओपनिंग करने आए ऋषभ पन्त में 9 रनों का योगदान दिया। दिनेश कार्तिक ने 19 तो अक्षर पटेल ने 10 रन बनाए। गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया।

अर्शदीप सिंह ने इस मैच में 3 विकेट चटकाए तो दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए। फैन्स चाहेंगे कि भारतीय टीम आगे के आने वाले महत्वपूर्ण मैचों में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन दिखाए और ट्रॉफी के सूखे को ख़त्म कर सके।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top