सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का नया सीजन आज से शुरू हो गया है और आज काफी सारे मुकाबले खेले जा रहा है जिसमें से एक मुकाबला आज सौराष्ट्र और बरोडा की टीम के बीच भी खेला गया जोकि इलाइट ग्रुप डी का मुकाबला था।
इस मुकाबले से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे अंबाती रायडू और शेल्डन जैक्सन आपस मे भीड़ गए थे और हमे मैदान पर लगभग एक लड़ाई देखने को मिल गई थी क्यूंकि दोनो एक दूसरे के करीब आ ही गए थे तब ही अंपायर और अन्य खिलाड़ियों ने दोनो को अलग करवाया था।
इसके बाद भी रायुडू नाराज़ दिखे और वो अंपायर से बात चीत भी कर रहे थे वही शेल्डन वापिस अपने क्रीज़ पर चल गए थे। इसी बीच कमेंटेटर ने कहा कि शेल्डन गेंद खेलने के लिए तैयार होने में ज्यादा वक़्त ले रहे थे जिस कारण रायडू नाराज़ थे और इसी कारण ये सब हुआ है।
हालांकि दोनों के बीच जो भी हुआ उसकी सभी क्रिकेट एक्सपर्ट आलोचना करते है क्यूंकि क्रिकेट एक प्यारा सा खेल जिसे सभी को आराम से खेलना चाहिए। वही मैच की बात की जाए तो हमे एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला था और सौराष्ट्र ने अंतिम ओवर में 4 विकेट से जीत अपने नाम कर ली थी।
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया था और मितेश पटेल के 60 और बिष्णु सोलंकी के अर्धशतीय पारी के कारण बरोडा 175 रनो पर पहुँच पाई थी। वही कप्तान रायडु आज गोल्डन डक पर पर आउट हुए थे।
टारगेट का पीछा करते हुए समर्थ व्यास ने कमाल की पारी खेली और 97 रन बनाए, वो मात्र 3 रनों से अपना शतक चूक गए और इसी का सबको अफसोस रहा और बाकी कोई बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया, हालांकि अंत मे जाकर सौराष्ट्र ने जीत अपने नाम कर ली।
— cricket fan (@cricketfanvideo) October 12, 2022
