भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्वकप से पहले तैयारी में जुटी है। तैयारी के लिए भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया की लोकल टीमों के साथ अभ्यास मुकाबले खेल रही है। आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मुकाबला खेल रही है। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने इस मुकाबले से पहले एक बड़ा फैसला ले लिया है।
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस अभ्यास मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के फिट और प्लेयिंग 11 में होने के बावजूद केएल राहुल को टीम की कमान सौंप दी है। इसके पीछे एक बड़ा कारण है जिसके बारे में सभी को नही पता। रोहित शर्मा के होने के बावजूद टीम मैनेजमेंट द्वारा केएल राहुल को कप्तान बनाना विश्वकप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है।
टीम मैनेजमेंट ऐसा करके केएल राहुल में आत्मविश्वास पैदा करना चाहती है। टीम इंडिया पीछले कुछ समय से इंजरी के कारण काफी चिंतित है और अगर विश्वकप में खुद कप्तान रोहित शर्मा ही इंजर्ड हो जाए तो केएल राहुल को टीम की कमान संभालनी होगी। ऐसे में अभ्यास मैच में उन्हे कप्तानी देना प्लान का एक हिस्सा है।
पीछले वर्ष भी भारतीय टीम ने अभ्यास मुकाबले में पूर्व कप्तान विराट कोहली के स्थान पर रोहित शर्मा से कप्तानी करवाई थी। वही इससे हार्दिक पांड्या के समर्थको को काफी झटका लगा है क्योंकि केएल राहुल का कप्तान के रूप में प्रदर्शन अच्छा नहीं है लेकिन हार्दिक पांड्या कप्तानी में और भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में रोहित शर्मा के बाद वह भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में देखे जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
वही दूसरी ओर इस अभ्यास मुकाबले में विराट कोहली, युजवेंद्र चहल और सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया गया है। इस अभ्यास मुकाबले में भारत पहले गेंदबाजी कर रही हैं और भारत को प्लेयिंग 11 कुछ इस प्रकार है – रोहित, राहुल (कप्तान), हुड्डा, पंत, हार्दिक, कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर, हर्षल, अश्विन, भुवनेश्वर और अर्शदीप।
