लंबे समय तक कप्तानी करने के बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के वाइट बॉल कप्तान एरोन फिंच ने ओडीआई क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी और इस खबर ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था क्यूंकि ये न्यूज़ अचानक ही बाहर आई थी और उन्होंने अचानक ही ये बड़ा कदम उठाया था।
वो काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और इसी कारण उन्होंने ऐसा फैसला लिया है और वो जल्द ही टी20 क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले सकते है क्यूंकि इस फॉर्मेट में भी उनका फॉर्म कुछ खास अच्छा नही है लेकिन वो टी20 विश्वकप के कारण रुके हुए है।
वही उनके रिटायरमेंट के बाद सभी के मन मे यही सवाल था कि कौन सा खिलाड़ी उनके बाद ओडीआई का कप्तान बनेगा और आगे चलकर उसे ही टी20 में भी टीम का नेतृत्व करना है। कोई ऐसा बड़ा और भरोसेमंद नाम नही आ रहा था और इसी बीच कई सारे लोगो का मानना था कि डेविड वार्नर को टीम का कप्तान बना देना चाहिए।
हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दे कि डेविड वार्नर पर उस सैंडपेपर घटना के बाद काफी सारे प्रतिबंद लगे थे और इसी के साथ उनपर अभी एक प्रतिबंद लागू है कि वो कभी भी टीम की कप्तानी नही कर सकते है। बॉल के साथ छेड़ छाड़ करने के जुर्म में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने ये बड़ा कदम उठाया था।
वही अब ये खबर आ रही है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ये सोच रही है कि डेविड वार्नर पर जीवनकाल के लिए लगे हुए लीडरशिप बैन को हटा देना चाहिए और इसकी बोर्ड मीटिंग शुक्रवार को होगी जिसमें ये बड़ा फैसला लिया जा सकता है। खबर के अनुसार वो ऑस्ट्रेलिया के अगले ओडीआई कप्तान हो सकते है।