भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी 20 विश्वकप से पहले अभ्यास कर रही हैं। पहले अभ्यास मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम को 13 रनो से हरा दिया था लेकिन आज के दूसरे वॉर्म अप मुकाबले में भारतीय टीम बुरी तरह 36 रनो से यह मुकाबला हार गई।
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया तो वही रोहित शर्मा के स्थान पर केएल राहुल के हाथ में टीम की कमान सौंपी गई। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। अश्विन ने 3 हर्षल पटेल ने 2 तो वही अर्शदीप सिंह ने 1 विकेट लिया।
इसके अलावा किसी भी गेंदबाज ने अच्छा प्रदर्शन नही किया और ऑस्ट्रेलिया की वेस्टर्न टीम ने 168 रन बना डाले। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम में केएल राहुल के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया और एक के बाद एक विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा इस मुकाबले में बल्लेबाजी करने नही उतरे।
केएल राहुल ने 55 गेंदों में 74 रन बनाए लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नही मिला और भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 132 रन ही बना पाई। भारतीय टीम के वॉर्म अप मुकाबले में ही 36 रनो से ऑस्ट्रेलिया के कमजोर खिलाड़ियों से हार जाने पर फैंस काफी निराश हुए और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।