पिछले टी20 विश्वकप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया का आत्मविश्वास इस विश्वकप को भी लेकर काफी बुलंदी पर था क्योंकि इसकी मेजबानी खुद ऑस्ट्रेलिया ही कर रहा। लेकिन हाल में उनके सबसे बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाज के फॉर्म ने ऑस्ट्रेलिया के आत्मविश्वास में सेंध लगाने का काम किया है।
ग्लेन मैक्सवेल जिनका नाम दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शामिल है अपनी पिछली 6 पारियों में वह दहाई अंक तक भी नहीं पहुँच पाए हैं। ऑस्ट्रेलियन टीम को उम्मीद थी कि मैक्सवेल इस विश्वकप भी उनके लिए हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे पर यहाँ कुछ उल्टे ही संकेत मिल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियन टीम हाल ही में भारत और इंग्लैंड जैसे देशों के खिलाफ टी20 सीरीज खेली है और वहां भी मैक्सवेल शांत नजर आए। मैक्सवेल की पिछली 6 पारियों पर नजर डालें तो वो हैं 8, 1, 0, 6, 0, 1 आप इसी से उनके हाल के फॉर्म का अंदाजा लगा सकते हैं।
इस तरह के प्रदर्शन के बाद मैक्सवेल की आलोचना शुरू हो चुकी है और इसी वजह से कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल के बचाव में उतर आए हैं। इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के टॉप बॉलर जोश हेजलवुड भी शामिल हैं।
हेजलवुड ने मैक्सवेल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह हमारी टीम का मुख्य हिस्सा हैं और खेल के तीनों क्षेत्र में उनके जैसा पकड़ रखने वाले खिलाड़ी बहुत कम हैं। उन्हें बस अपने दिमाग को फ्री रखते हुए अगले मैचों में गेंद का सामना करना है और वो जल्द ही अपने लय को दोबारा प्राप्त कर सकेंगे।