साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भारत में काफी जाने माने खिलाड़ी हे। भारतीय लोग उन्हें काफी प्यार करते हे और इतना ही प्यार एबी डिविलियर्स भारत को करता, भारत को अपना दूसरा घर भी मानता हे एबी डिविलियर्स।
आईपीएल में एबी डिविलियर्स ने काफी नाम बनाया हे, खासकर की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए। उन्होंने विराट कोहली के साथ काफी अच्छी दोस्ती बनाया हे, जिससे उनका भारत के लिए प्यार दिखाए देता है।
लेकिन, अब जब एबी डिविलियर्स क्रिकेट से सन्यास ले चुके हे, इस साल से वो अब आईपीएल में खेल नही नजर आयेंगे। लेकिन, हमे आईपीएल में फिर से एबी डिविलियर्स खेलते दिखेंगे। जी नहीं, वो वाला एबी डिविलियर्स नही, बल्कि एक साउथ अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ने इस साल आईपीएल नीलामी में अपना डाला हे।
जी हा, हम बात कर रहे हे डेवाल्ड ब्रेविस के बारे में जो की अंडर-19 विश्व कप खेल रहे थे। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का 2022 संस्करण वर्तमान में वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट के शीर्ष सितारों में से एक डेवाल्ड ब्रेविस हैं जो दक्षिण अफ्रीकी अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य हैं। क्रिकेट जगत के कई सदस्यों को लगता है कि वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का छोटा संस्करण है। उन्हे तो लोग “बेबी एबी” के नाम से भी बुलाते हे।
अगर सही मात्रा में देखा जाए तो डेवाल्ड ब्रेविस इंडियन प्रीमियर लीग में एक बड़ा नाम हो सकता है। आईपीएल के बहुत से गेंदबाज उनके खिलाफ नहीं खेले हैं, जो एक फायदा हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजकों ने मेगा नीलामी की अंतिम सूची में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची जारी की।
दिलचस्प बात यह है कि इनमें से एक नाम ब्रेविस का भी है जो न तो आईपीएल में खेले हैं और न ही सीनियर स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं। अब यह देखना रोमांचक होगा कि उन्हें कौन सी टीम साइन करती है। संयोग से ब्रेविस जर्सी एबी डिविलियर्स की तरह 17 नंबर की जर्सी पहनते हैं।
उन्होंने इसके बारे में बात करते हुए कुछ दिन पहले कहा था “एबी हमेशा मेरे आदर्श थे। उन्होंने 17 नंबर की जर्सी पहनी थी। मैंने बस उस पर गौर किया। फिर मैंने एबी से पूछा कि क्या मैं उस नंबर 17 को अपनी पीठ पर ले जा सकता हूं और फिर उन्होंने कहा “आपका स्वागत है”। इसलिए यह जर्सी पहनना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है।”