युवा भारतीय क्रिकेटर्स को अपना हुनर दिखाने के लिए बीसीसीआई के द्वारा बहुत सी डोमेस्टिक लीगो का आयोजन किया जाता है। उन्ही मैं से एक प्रमुख लीग सैय्यद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी बहुत से युवा खिलाड़ी अपने हुनर का जादू बिखेर रहे है। इन्हीं खिलाड़ियों को आगे चलकर आईपीएल में खेलने का अवसर मिलता है।
इन्ही खिलाडियों में से एक सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर ने आज गोवा की टीम के लिए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर जो की पहले मुंबई की डोमेस्टिक टीम का हिस्सा थे कुछ समय पहले ही गोवा की टीम में शामिल होने का फैसला किया था।
इसके बाद उन्होंने युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से कोचिंग ली और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत से पहले वह योगराज सिंह के साथ अभ्यास करके अपने हुनर को और निखारा। अब उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 4 विकेट झटके।
उन्होंने 1 मेडेन ओवर भी डाला और आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की टीम के उनके साथी खिलाड़ी तिलक वर्मा का भी विकेट झटका। लेकिन उनका यह स्पेल उनकी टीम के काम नहीं आ सका क्योंकि उनकी टीम यह मुकाबला 37 रनो से हार गई। लेकिन अर्जुन तेंदुलकर के प्रदर्शन को देख फैंस को काफी खुशी हुई।