भारतीय क्रिकेट टीम अब अपने लक्ष्य टी 20 विश्वकप के लिए तैयारी कर रही है। भारत का पहला मुकाबला ही चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान के खिलाफ है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को बहुत से झटके लग चुके है क्योंकि उनके प्रमुख खिलाड़ी इंजरी के कारण विश्वकप से बाहर हो गए है।
लेकिन अभी भी भारतीय टीम के पास एक मजबूत स्क्वॉड है। वही फिटनेस की बात करे तो एक फिट खिलाड़ी ही शानदार प्रदर्शन देने में सक्षम होता है। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी के दौर में भारतीय फिटनेस को अलग स्तर पर लेके गए है। अब भले ही वह कप्तानी छोड़ चुके है फिर भी वह भारत के सबसे फिट खिलाड़ी है।
नेशनल क्रिकेट एसोसिएशन अर्थात एनसीए ने हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों के फिटनेस के बारे में एक रिपोर्ट साझा की। इस सूची में पीछले एक वर्ष में एनसीए के साथ रहकर अपनी इंजरी और चोट से रिकवर हुए खिलाड़ियों के बारे में जानकारी है। भारतीय पुरुषों की मुख्य टीम के 23 खिलाड़ी जिसमे खुद कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल भी शामिल है।
लेकिन इसमें एक खिलाड़ी का नाम नहीं है और वह है विराट कोहली। विराट कोहली अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर रहते है और ऐसा बहुत कम देखने को मिला है की वह किसी चोट या इंजरी के कारण भारत के लिए मुकाबला नही खेल रहे हो। यह दर्शाता है की वह खेल के प्रति कितने समर्पित है।
इन 23 खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार है – कप्तान रोहित शर्मा , उपकप्तान केएल राहुल , चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव के अलावा मयंक अग्रवाल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रिद्धिमान शहा शामिल है।
