टी 20 विश्वकप 2022 का आगाज आज ऑस्ट्रेलिया में हो गया हैं और इस विश्वकप के पहले मुकाबले में ही फैंस को और क्रिकेट प्रेमियों को एक हैरान कर देने वाला मुकाबला देखने को मिला जहां पाकिस्तान और भारत की टीम को हराकर एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका को नांबिया जैसी कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा।
जी हां, वह श्रीलंका टीम जिसने कुछ महीने पहले ही एशिया कप का खिताब जीता टी 20 विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में ही नांबिया से 55 रनो से हार गई है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने गेंदबाजी की शुरुआत तो अच्छी की लेकिन नांबिया के बल्लेबाज़ों के इरादे कुछ और ही थे।
उन्होंने अंतिम ओवर्स में आतिशी शॉट्स लगाते हुए टीम का स्कोर 163 तक पहुंचा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका के बल्लेबाज नांबिया के गेंदबाजों के आगे टिक नही पाए और एक के बाद एक ताश के पत्तो की तरह अपना विकेट गिराते रहे। श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 30 रन भी नही बना पाए और टीम 108 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस प्रकार नांबिया ने अपने विश्वकप की शुरुआत जीत के साथ की और फैंस को बड़ा हैरान करते हुए इतिहास रच दिया। फैंस ने भी इस जीत के काफी मजे लिए। कुछ फैंस तो यह भी कहने लगे कि भारत ने नांबिया से चीते मंगवाए उसके बाद से वहा के खिलाड़ी अच्छा खेलने लगे।
क्रिकेट विश्व कप में पहले दिन ही चमत्कार हो गया
— Aasmohammad kaif (@AasReports) October 16, 2022
"नामीबिया ने एशिया कप विजेता श्रीलंका को पहले ही मैच में 55 रनों से हरा दिया ".#worldcup20 #shrilanka #nambia
शर्म आनी चाहिए भारत को, जो टीम नामीबिया से हार गई एशिया कप में आप उसे हार गये.#NAMvSL
— binu (@binu02476472) October 16, 2022
एशिया के शेर विश्व कप के पहले ही मैच मे ढेर…
— Jaikaran (@jaikaran24) October 16, 2022
एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका टी 20 वर्ल्ड कप में नामीबिया से हार गई l
— Hemant Kumar (@i_hkthakur) October 16, 2022
मतलब अजब ग़ज़ब चीज़ होता है क्रिकेट में l