एक तरफ जहां विश्व क्रिकेट के फैंस टी 20 विश्वकप का आनंद ले रहे है जिसकी शुरुआत आज से ही हुई है तो वही दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अर्थात बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट फैंस को विश्वकप के बाद के एक और रोमांच के लिए सूचित कर दिया। इस दिन का इंतजार क्रिकेट फैंस ही नही बल्कि खुद विश्व क्रिकेट के खिलाड़ी भी कर रहे है।
वह दिन है विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग अर्थात आईपीएल के 2023 में होने वाले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का। बीसीसीआई से जुड़ी कुछ आंतरिक रिपोर्ट सामने आ रही है की इस वर्ष का आईपीएल मिनी ऑक्शन जिसमे आईपीएल की टीमें बहुत से खिलाड़ियों को रिलीज करेगी और अन्य नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करेगी का आयोजन दिसंबर माह में होगा।
आंतरिक रिपोर्ट की माने तो 16 दिसंबर को आईपीएल के इस मिनी ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में किया जाएगा। रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सदस्य द्वारा कहा गया की ” यह एक छोटा ऑक्शन होगा क्योंकि पीछले वर्ष एक बड़ा ऑक्शन आयोजित किया गया और अब अगले 3 ऑक्शन मिनी ऑक्शन ही होंगे। इससे टीमों को अपनी स्क्वाड मजबूत करने का अवसर मिलेगा।
वही अगर आईपीएल 2023 की तारीखों का अंदाज लगाया जाए तो यह मार्च 2023 के अंतिम सप्ताह तक आयोजित किया जा सकता है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को इस क्रिकेट के महामेले का बेसब्री से इंतजार है। वही टी 20 विश्वकप में भी बहुत से नए खिलाड़ी चमकेंगे जो को अगले वर्ष आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते है।
