क्रिकेट खबर

पहले चीते की रफ्तार से फेंका थ्रो तो बाद में बाज की तरह लपका कैच; कोहली ने अपनी फील्डिंग से बदला मैच का रुख

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने टी 20 विश्वकप से पहले ही पीछले वर्ष की टी 20 विश्वकप विजेता टीम रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अभ्यास मुकाबले में एक अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर सबको हैरान कर दिया है। यह मुकाबला भारत के हाथ से जाता हुआ नजर आ रहा था लेकिन विराट कोहली ने मैच का रुख बदल के रख दिया।

विराट कोहली ने मैच की नाजुक स्थिति में दो महत्वपूर्ण विकेट अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर भारत को दिलाए। विराट कोहली ने पहले जब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 11 गेंदों में सिर्फ 16 रनो की जरूरत थी तो उस समय युवा आक्रामक बल्लेबाज टीम डेविड को एक बाज की रफ्तार से दौड़ते हुए थ्रो के जरिए आउट किया।

इसके बाद कोहली ने अंतिम ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया को 4 गेंदों पर 7 रनो की जरूरत थी उस समय पेट कमिंस का बाउंड्री के ऊपर एक हाथ से जैसे कोई बाज पक्षी ने अपने शिकार को लपका हो वैसे कैच लपका। अगर विराट यह कैच नही करते तो भारत यह मुकाबला हार चुकी होती।

इसके बाद फैंस विराट कोहली के इस प्रदर्शन को देख दीवाने हो गए। भले ही वह बल्ले से ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन अपनी फील्डिंग से मैच भारत को जीता दिया। वही हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी ने भी अंत में आकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top