भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने टी 20 विश्वकप से पहले ही पीछले वर्ष की टी 20 विश्वकप विजेता टीम रही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अभ्यास मुकाबले में एक अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर सबको हैरान कर दिया है। यह मुकाबला भारत के हाथ से जाता हुआ नजर आ रहा था लेकिन विराट कोहली ने मैच का रुख बदल के रख दिया।
विराट कोहली ने मैच की नाजुक स्थिति में दो महत्वपूर्ण विकेट अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर भारत को दिलाए। विराट कोहली ने पहले जब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 11 गेंदों में सिर्फ 16 रनो की जरूरत थी तो उस समय युवा आक्रामक बल्लेबाज टीम डेविड को एक बाज की रफ्तार से दौड़ते हुए थ्रो के जरिए आउट किया।
इसके बाद कोहली ने अंतिम ओवर में जब ऑस्ट्रेलिया को 4 गेंदों पर 7 रनो की जरूरत थी उस समय पेट कमिंस का बाउंड्री के ऊपर एक हाथ से जैसे कोई बाज पक्षी ने अपने शिकार को लपका हो वैसे कैच लपका। अगर विराट यह कैच नही करते तो भारत यह मुकाबला हार चुकी होती।
VIRAT KOHLI STOP IT!! Takes catch of the tournament.. in a warm up 😂🔥 #T20WorldCup pic.twitter.com/KosXyZw8lm
— Liam Clarke (@Clarkeyy23) October 17, 2022
इसके बाद फैंस विराट कोहली के इस प्रदर्शन को देख दीवाने हो गए। भले ही वह बल्ले से ज्यादा रन नहीं बना पाए लेकिन अपनी फील्डिंग से मैच भारत को जीता दिया। वही हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी ने भी अंत में आकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिया।
What a throw King Kohli 👑💯 pic.twitter.com/oOGuNGtrJS
— Vinay (@YouKnowVK_) October 17, 2022