पुर्व श्रीलंकन कप्तान थिसारा परेरा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी ऑल टाईम टी-20 इलेवन बतायी। इसमे उन्होंने विश्व क्रिकेट मे टी-20 फ़ॉर्मेट के उनके अनुसार 11 सबसे बेहतरीन खिलाडियो का चयन किया। गौरतलब है की उनकी इस प्लेयिंग इलेवन मे उनके देश श्रीलंका के किसी भी खिलाडी को जगह नही मिली।
थिसारा परेरा की टी-20 इलेवन की बात करे तो बल्लेबाजी क्रम मे ओपनिंग करने के लिये दाँये और बाएं हाथ के बल्लेबाजो की जोडी बनाते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिश गेल का चयन किया। दोनो ही खिलाडी अपने दम पर ही टीम के लिये मैच जीताने की क्षमता रखते है।
मध्यम क्रम की बात करे तो परेरा की टीम मे मध्यम क्रम मे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिवीलियर्स को जगह मिली है। दोनो खिलाडियो ने आईपीएल मे आरसीबी के लिये खेलते हुए बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर चुके है। इस बार विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी छोड चुके है और एबी डिवीलियर्स भी इस साल का आईपीएल नही खेलेंगे।
थिसारा परेरा ने अपनी टीम मे कप्तान के रूप मे पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल मे सीएसके टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम मे विकेट-कीपर बल्लेबाज के तौर के रूप मे चुना और अपनी टीम का कप्तान बनाया। परेरा ने फिनिशर के रूप मे डेविड मिलर को अपनी टीम मे शामिल किया।
थिसारा परेरा ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा की “आईपीएल 2010 मेरे लिये बहुत ही खाश रहा था क्योंकि उस साल मै महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी मे सीएसके के लिये खेला था और हमनें उस वर्ष आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। वह मेरा आईपीएल मे प्रथम सत्र था।”
परेरा ने गेंदबाज़ी के लिये अपनी टीम मे दो स्पिनरों राशिद खान और सुनील नरैन को शामिल किया। साथ ही उन्होने भारतीय तेज गेन्दबाज़ जस्प्रित बुमराह के साथ मिचेल स्टार्क और शॉन टेट को शामिल किया।