पाकिस्तान की टीम भी एक काफी अच्छी और मजबूत टीम है जो किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है और टी20 क्रिकेट में तो उनका अलग ही बोल बाला है। वो काफी लंबे समय तक पहले टी20 क्रिकेट में नंबर 1 के पायदान पर रहे थे।
वही उन्होंने भी बस एक बार ही टी20 विश्वकप का खिताब जीता है जो कि वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में आया था जो 2009 में खेला गया था। पाकिस्तान ने लॉर्ड्स के मैदान में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा कर इस खिताब को अपने नाम किया था।
ये दूसरे लगातार बार पाकिस्तान की टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफई किया था। इस से पहले 2007 में भी पाकिस्तान की टीम ने फाइनल खेला था जिसमे उन्हें उनके आर्च राइवल भारत के खिलाफ 5 रन की एक करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
ये मुकाबला न ही कोई भारतीय फैन भुला सकता है न ही कोई पाकिस्तानी फैन क्योंकि हमें एक कमाल का मुकाबला देखने को मिला था। वही स्ट्राइक पर खड़े मिस्बाह उल हक ने एक अजीब शॉर्ट मारा था और वो आउट जो गए थे जिस कारण पाकिस्तान ते विश्वकप हार गया था।
उनके इस शॉर्ट के बाद उनकी खूब आलोचना भी हुई थी वही अभी एक शो में वसीम अकरम ने कहा कि पकिस्तान के खिलाड़ी कुछ नए शॉर्ट क्यूं नही लगाते तो इसका मज़किया ढंग से उतर देते हुए मिस्बाह ने कहा कि उन्होंने मेरे टी20 विश्वकप में उस शॉर्ट के बाद ऐसा खेलना बंद कर दिया।
