आज टी20 विश्वकप का 6ठा मैच यूएई और श्रीलंका के बीच खेला गया जिसमें जीत तो श्रीलंका की ही हुई पर यूएई के खिलाड़ी कार्तिक मयप्पन ने इस मैच में इतिहास रच दिया है। उन्होंने इस टी20 विश्वकप का पहला हैट्रिक लेकर एक कमाल की उपलब्धि हासिल कर ली है।
कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि चूंकि कार्तिक का जन्म चेन्नई में ही हुआ है और उसके ऊपर से वह लगातार अपनी प्रतिभा से सभी को हैरान करते आ रहे हैं तो संभवतः चेन्नई सुपर किंग्स अगले आईपीएल से पहले उन्हें अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश कर सकती है।
महेंद्र सिंह धोनी की नजरें काबिल खिलाड़ियों को पहचानने में औरों से काफी आगे होती हैं इसलिए ऐसा बिल्कुल संभव है। जब कार्तिक मयप्पन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने उम्मीद की है कि यह बात सच साबित हो जाए। चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने में उन्हें ख़ुशी होगी।
किसी भी खिलाड़ी के लिए वो जगह बहुत ही महत्वपूर्ण होती है जहाँ उसका जन्म हुआ था और आईपीएल जैसी विश्व स्तरीय लीग में उसी टीम से खेलना हर किसी का सपना होता है। देखना होगा कि उनकी यह ख्वाहिश पूरी हो पाती है या नहीं।
2021 के आईपीएल में मयप्पन चेन्नई सुपर किंग्स के नेट बॉलर भी रह चुके हैं। दूसरी ओर आपको बता दें कि आज श्रीलंका बनाम यूएई मैच में श्रीलंका ने यूएई को 152 रनों का लक्ष्य दिया था पर यूएई मात्र 73 पर ऑलआउट हो गई और श्रीलंका इस मुकाबले को 79 रनों से जीत बैठी।
