टी 20 विश्वकप की शुरुआत हो चुकी है लेकिन सभी क्रिकेट फैंस को अब बस एक ही तारीख का इंतजार है और वह है 23 अक्टूबर जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होगी। वही इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक सबसे बड़ा खतरा शाहीन शाह अफरीदी ने एक बार फिर मैदान पर दमदार वापसी कर ली है।
शाहीन शाह अफरीदी जो की एशिया कप के पहले से चोट के कारण मैदान पर नहीं उतर रहे थे ने आज अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में शानदार वापसी की है और अपने स्पेल के पहले ओवर में ही एक ऐसी गेंद डाली जिससे अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज चोटिल हो गए।
शाहीन अफरीदी ने गुरबाज को एक सटीक योर्कर डाली जो की सीधी उनके पैड पर जा लगी और वह एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वह गेंद इतनी तेज और सटीक थी की गुरबाज को कुछ सोचने का समय भी नही मिला और वह चोटिल भी हो गए। वह ढंग से खड़े भी नही हो पाए और उन्हें कंधो पर मैदान के बाहर ले जाने लगा।
वही उन्होंने अपने अगले ओवर में भी अफगानिस्तान के दूसरे ओपनर हजरातुल्लाह को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन रवाना किया। इस प्रकार पावरप्ले के अपने पहले 2 ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए और 2 विकेट हासिल कर लिए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मुकाबले में भी 2 ओवर में सिर्फ 7 रन ही दिए थे।
अब इन विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही अब भारतीय बल्लेबाजों को भी शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ एक मजबूत प्लान के साथ उतरना होगा।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) October 19, 2022
