क्रिकेट खबर

टी20 विश्वकप में स्लो ओवर रेट से बचने के लिए यह पैंतरा आजमाती नजर आएगी ऑस्ट्रेलियन टीम, पहले भी हो चुका है इसका इस्तेमाल

टी20 विश्वकप

टी20 विश्वकप का आयोजन इस बार ऑस्ट्रेलिया में ही हो रहा है इसलिए ऑस्ट्रेलियन टीम अपने आप को पूरी तरह से मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चूंकि पिछले टी20 विश्वकप की विजेता भी यही टीम है तो इस बार इनके ऊपर बाकी टीमों से ज्यादा दबाव होगा।

यह टीम इस विश्वकप में स्लो ओवर रेट से बचने के लिए एक कमाल का पैंतरा आजमाने जा रही है। आईसीसी के नियमों के अनुसार अगर गेंदबाजी कर रही टीम ओवरों को पूरा करने में देर करती है तो पेनाल्टी के तौर पर एक खिलाड़ी को सर्कल के अंदर आकर फील्डिंग करनी पड़ती है।

इससे विपक्षी टीम क्इ बल्लेबाज़ों को अक्सर फायदा मिल जाता है। इसलिए ऑस्ट्रेलियन टीम इस मामले में बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहती है। उन्होंने यह निर्णय लिया है कि इस टूर्नामेंट में उनके रिजर्व खिलाड़ी बाउंडरी लाइन के बाहर मौजूद रहेंगे।

ऐसा बस पावर प्ले के दौरान ही होगा। इस दौरान लगभग सभी फील्डर्स सर्कल के अंदर या इसके आसपास होते हैं और जब गेंद बाउंडरी के लिए जाती है तो फील्डर को उसे लाने के लिए जाना होता है जिसमें समय व्यर्थ हो जाता है।

इसलिए बाउंडरी फेन्स के पास बेंच रखे जाएंगे जहाँ ऑस्ट्रेलिया के रिजर्व खिलाड़ी पावरप्ले के दौरान मौजूद रहेंगे। जैसे ही कोई गेंद बाउंडरी के लिए जाएगी, वे बिना देर किये गेंद उठाकर मैदान में फेंक देंगे। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी कंगारुओं ने यही किया था।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top