टी 20 विश्वकप का आगाज हो गया है और अभी प्रथम राउंड के मुकाबले खेले जा रहे है। लेकिन सभी क्रिकेट फैंस को अभी बस एक ही तारीख का इंतजार है और वह है रविवार 23 अक्टूबर का जब विश्व क्रिकेट की दो सबसे महान टीमें भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के सामने क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होगी।
इस मुकाबले का पूरा क्रिकेट जगत बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा है और दोनो टीमों के खिलाड़ी भी इसके लिए काफी तैयारी कर रहे हैं। लेकिन इन सभी को एक बड़ा झटका लग सकता है जब बारिश के कारण दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच का यह मुकाबला रद्द हो जाए।
23 अक्टूबर रविवार को मेलबर्न के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले का मजा बारिश के कारण किरकिरा हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 23 अक्टूबर को 65 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अगर उस दिन मुकाबला नहीं हो पाता तो कोई रिजर्व डे नहीं होने के कारण यह मुकाबला रद्द होगा।
मुकाबला रद्द होने पर दोनो टीमों को एक – एक पॉइंट्स से संतुष्टि करनी पड़ेगी। वही भारत इस समय अच्छी फॉर्म में है और उन्होंने पहले अभ्यास मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करीबी मात दी तो वही पकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में हार का सामान करना पड़ा था।
लेकिन दूसरे अभ्यास मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों के द्वारा भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। ऐसे में फैंस को इसका काफी इंतजार है की क्या भारतीय टीम पीछले वर्ष मिली करारी हार का बदला ले पाएगी या नही। वहीं दोनो देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच भी अभी काफी विवाद चल रहा ऐसे में यह मुकाबला काफी मायने रखता है।
