क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल हैं। अंतिम गेंद तक यह फैसला करना कठिन हो जाता है की खेल किस तरफ जाएगा। वही कई बार बहुत सी बड़ी बड़ी दिग्गज टीमें कमजोर टीमों से भी हार जाती है और इसका ताजा नजारा अभी हाल ही में टी 20 विश्वकप के ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में देखने को मिल रहा है।
आज आयरलैंड की टीम जिसने पीछले कुछ समय से अपने खेल के स्तर में सुधार किया है ने दो बार टी 20 विश्वकप का खिताब जीत चुकी और बेहतरीन खिलाड़ियों से जुड़ी वेस्टइंडीज की टीम को हराकर सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया और वेस्टइंडीज की टीम जिसे इस वर्ष के लिए कई दिग्गज प्रबल दावेदार मान रहे थे को बाहर का रास्ता दिखाया।
इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले आयरलैंड ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की टीम को 20 ओवर में 145 रन ही बनाने दिए। आयरलैंड के लिए ग्रेथ डीलने ने 3 विकेट लिए। इसके बाद बल्लेबाजों ने अपना कार्य शुरू किया।
आयरलैंड के बल्लेबाजों ने आते ही आतिशी शॉट्स लगाने शुरू कर दिए और बता दिया की वह विश्वकप के सुपर 12 में अपने ही अंदाज में पहुंचेंगे। पॉल स्ट्रिंग के द्वारा अविश्वशनीय बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के जड़ नाबाद 66 रनो की पारी खेली।
वही एंड्रयू और लॉर्कन ने भी 37 और 45 रनो की पारियां खेल इस जीत में अपना योगदान दिया। वही सोशल मीडिया पर फैंस वेस्टइंडीज के बाहर हो जाने से थोड़े दुखी हुए तो बहुत से फैंस आयरलैंड के प्रदर्शन को देख खुश तथा हैरान भी हुए।
World cup of UPSETS…#Westindies knocked out by #IRELAND 🔥✨#T20WorldCup2022
— Sumaira Khan (@sumrkhan1) October 21, 2022
Pooran ka चूरन bna diya
— ™Virat∆🇮🇳 🇷🇺 (@adb8_bgs) October 21, 2022
Reason you don't know 👇 pic.twitter.com/CulWblEPS4
— Kr. Saurabh (@saurav535) October 21, 2022
एक बड़ा उलटफेर 🙄
— Syed Hussain (@imsyedhussain) October 21, 2022
विश्व कप के इतिहास में पहली बार चार बार की वर्ल्ड चैंपियन (दो वनडे और दो टी20) #WestIndies किसी विश्व कप के प्रमुख दौर में जगह बनाने से चूकी 😳#Ireland से 9 विकेट की हार ने उन्हें सुपर-12 की दौड़ से बाहर किया 😢आयरलैंड सुपर-12 में 👏#T20WorldCup #WIvIRE
