भारतीय टीम इस समय टी 20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है और उनका पहला मुकाबला ही चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ है। दोनो ही टीम के खिलाड़ी इससे पहले जमकर अभ्यास कर रहे है। वही बहुत से खिलाड़ी है जिनके कुछ मजेदार वीडियो भी सामने आ रहे है।
इन्हीं में से एक भारतीय टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का एक मजेदार वीडियो भी अभी काफी वायरल होने लगा है। यह वीडियो भारत के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जिनसे फैंस को इस विश्वकप में काफी उम्मीद है ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।
इस मजेदार वीडियो में युजवेंद्र चहल एक छोटे बच्चे को बड़े ही मजाकिया ढंग में चिढ़ा रहे है। युजवेंद्र चहल ने एक लोलीपॉप अपने मुंह में ले रखी है और वह इस लोलीपॉप को बार बार उस बच्चे के पास ले जा रहे है और अपने मुंह में डालकर उसे चिडा रहे है।
वह बचा भी चहल के ऐसा करने पर ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं देते हुए सिर्फ उन्हें घूर रहा है। सूर्यकुमार यादव ने इस वीडियो को अपनी स्टोरी पर शेयर करते हुए साथ में स्टोरी में लिखा “लोलीपॉप चोर”। अब यह वीडियो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी काफी वायरल होने लगा है।
Yuzi 😭🤣#T20worldcup #INDvsPAK #Yuzi pic.twitter.com/78XnUQvVqC
— …… (@Brahman_Kuldip) October 21, 2022
वही अब सभी फैंस 23 अक्टूबर का इंतजार कर रहे है जब मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी। हालंकि इस मैच पर बारिश का खतरा भी बताया जा रहा है।
