टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के कड़ाकेदार मुकाबले से पहले भारत के पूर्व दिग्गज सुरेश रैना ने भी एक भविष्यवाणी कर दी है। उनका कहना है कि भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस दिन बाबर आजम का विकेट चटकाएंगे।
उन्होंने बाबर आजम के बारे में बात करते हुए कहा है कि वह बहुत अच्छा कप्तान भी है और खिलाड़ी भी। अपनी टीम के लिए उसने काफी अच्छा किया है। लेकिन उम्मीद है कि जब वह हमारे खिलाफ खेलने आएगा तो अर्शदीप सिंह उसको आउट करेगा।
पिछले 2 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो बाबर आजम 12 बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को अपना विकेट दे चुके हैं और उनका स्ट्राईक रेट भी लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ थोड़ा कम है। अर्शदीप सिंह अगर सच में बाबर को आउट कर दें तो कोई हैरानी की बात नहीं।
बाबर आजम अब तक 2 बार अर्शदीप सिंह का सामना कर चुके हैं और ये दोनों मौके एशिया कप के दौरान आए थे। बाबर आजम ने अर्शदीप की 6 गेंदे खेली और 6 रन बनाए। इसमें 3 डॉट बॉल शामिल है और एक बाउंडरी भी।
23 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में इन दोनों में से कौन सा खिलाड़ी किस पर भारी पड़ता है यह तो समय ही बताएगा। वैसे इस बात की भी ज्यादा सम्भावना है कि अर्शदीप की जगह मोहम्मद शमी ही बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखा दें।
