23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मैच मेलबर्न में होने जा रहा है और इस मुकाबले से ठीक पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर माइकल साल्वाटोर ने इस मैच में उपयोग किये जाने वाले पिच के ऊपर काफी बातें की है।
उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए पिच तैयार करने में उन्हें काफी खुशी महसूस हुई है। “इस मैच में स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा और मैदान का वातावरण काफी अलग और विशेष रहने वाला है”।
माइकल साल्वाटोर ने यह भी बताया कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ड्रॉप इन विकेट्स का इस्तेमाल किया जाता है। जब क्रिकेट का आयोजन होने वाला होता है तो इन विकेटों को बाहर से लाकर ग्राउंड में फिट कर दिया जाता है और क्रिकेट ख़त्म होने का बाद उन्हें हटा दिया जाता है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का इस्तेमाल फुटबॉल स्टेडियम के रूप में भी किया जाता है इसलिए यह विशेष व्यवस्था यहाँ की गई है। कल होने वाले इस मुकाबले में पिच कैसी रहने वाली है इसके बारे में भी माइकल ने कुछ संकेत दिए हैं।
उनके अनुसार कल के मैच में यह पिच काफी शानदार रहने वाली है और पूरा गेम बहुत अच्छा जाने वाला है। इन विकेटों को 2 सप्ताह पहले ही लाकर इंस्टॉल किया गया है इसलिए इसके बर्ताव को लेकर साल्वाटोर काफी निश्चिन्त और खुश नजर आ रहे हैं।
