टी20 विश्वकप का आगाज 16 अक्टूबर से ही हो गया है जहाँ इस बार कुल 16 टिमो ने इस साल के सबसे बड़े इवेंट में हिस्सा लिया है और सब इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे रहे थे। अभी तक बस राउंड के मुकाबले खेले गए है।
अब राउंड 2 यानी की सुपर 12 के मुकाबले शुरू होंगे और कई सारी टीमे अपने उमीदे राखी हुई है। एक बार की विजेता पाकिस्तान से भी सबको काफी उम्मीदे है और उन्होंने अपना पहला टाइटल 2008 में जीता था। वही पाकिस्तान मूल का काफी सारे खिलाड़ी इस टी20 विश्वकप में हिस्सा ले रहे है मगर दूसरी टिमो के तरफ से। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 6 खिलाडियों को जानेंगे।
- जुनैद सिद्दीकी, यूएई
पाकिस्तान मूल का ये खिलाड़ी अभी युएई की टीम का हिस्सा है। वो पाकिस्तान के मुल्तान में पैदा हुए थे और अब वो युएई की तेज़ गेंदबाज़ी का भार उठा रहे है। उन्होंने राउंड 1 के तीनो मुकाबले खेले है और नीदरलैंड के खिलाफ तो उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे।
- ज़हूर खान, यूएई
इस लिस्ट में शामिल होने वाले दुसरे खिलाड़ी भी युएई के ही खिलाड़ी है जिनका जन्म फैसलाबाद में हुआ था और अब वो युएई के तरफ से ति२ओ विश्वकप में हिस्सा के रहे है।
- आदिल रशीद, इंग्लैंड
इस लिस्ट में तीसरा नाम आदिल रशीद का है, हालांकि वो किसी भी एशिया देश में पैदा नहीं हुए थे लेकिन उनका बैकग्राउंड पाकिस्तान से तालुकात रखता है जिस कारण उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है।वो एक कमाल के स्पिनर है और इंग्लैंड की टीम उनके ऊपर काफी निर्भर करती है।
- मोईन अली, इंग्लैंड
इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल है जिनका पाकिस्तान से कुछ तालुकात है और इसी कारण इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड 11 भी लोग कभी कभी कह देते है। उनके माता पिता का संबंध पाकिस्तान है लेकिन मोईन यही बड़े हुए है।
- सिकंदर रजा, ज़िम्बाब्वे
अभी ज़िम्बाब्वे के तरफ से कमाल के फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी है लेकिन अब ज़िम्बाब्वे की तरफ से खेल कर काफी तारीफ लुट रहे है। जिम्बाबे राउंड 2 के लिए अपना नाम पक्का कर लिया है और उन्होंने दोनों मैच जो जीते है उसमे रजा ही मैन ऑफ़ दी मैच बने थे।
- काशिफ दौद, यूएई
इस लिस्ट में अंतिम नाम भी एक युएई के खिलाड़ी है जो पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे है और अभी युएई के तरफ से खेल रहे है। हालांकि उनका प्रदर्शन भुलाने लायक रहा है क्यूंकि उन्होंने एक भी विकेट नही लिया है और मात्र 15 रन बनाए है।