भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल का महामुकाबला खेला जा रहा है जो कि मेलबॉर्न के मैदान में हो रहा है और इस मैच का लुप्त उठाने 1 लाख लोग आए है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है।
इस मैच में बारिश के आसार थे जिस कारण अभी भी बादल ऊपर छाए और इसी कारण रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। अर्शदीप सिंह ने उनके इस निर्णय को साही साबित कर के दिखाया है।
उन्होंने पाकिस्तान के दोनो ही प्रमुख बल्लेबाज़ बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को जल्द ही आउट कर दिया है। दूसरे ओवर के पहले ही गेंद पर उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को गोल्डन डक पर आउट कर दिया।
वही इसके बाद चौथे ओवर में उन्होंने पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका दिया जहाँ विश्व के नंबर एक बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को उन्होंने फाइन लेग में कैच आउट करा दिया। उन्होंने रिज़वान को एक बाउंसर लगाया जिसे वो संभाल नही पाए।
अर्शदीप सिंह एक कमाल के गेंदबाज़ है और उन्होंने पहले भी अपनी काबलियत का प्रदर्शन किया है और इस मैच में उनका प्रदर्शन एकदम लाजवाब रहा है जिस कारण सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे है। आइए देखते हुए उनके तारीफ में ट्वीटर पर कुछ ट्वीट।
