आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे अहम मुकाबले में एक विचित्र घटना घटी। इस मैच में टॉस जीत कर भारत ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया था और शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज काफी अच्छे लय में नजर आए।
पाकिस्तान की पारी के दौरान 15वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की तीसरी गेंद के बाद शान मसूद लगभग आउट ही हो चुके थे पर स्पाई कैमरा ने खेल बिगाड़ दिया। अश्विन की यह गेंद शान मसूद के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी और सीधे कैमरे से टकरा गई।
अगर यह गेंद स्पाई कैमरे से जाकर नहीं लगती तो अश्विन और भारत को एक और विकेट आसानी से मिल सकती थी पर शायद किस्मत शान मसूद के पक्ष में थी। रोहित शर्मा और टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों समेत तमाम भारतीय फैन्स इस वजह से खासे निराश नजर आए।
इस गेंद को अम्पायर ने डेड बॉल करार दे दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद ने 52 रन बनाए जबकि इफ्तिखार अहमद ने 51 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपने 3 विकेट जल्दी खो दिए जिसके बाद हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने एक अच्छी साझेदारी की और टीम को सम्भाला। देखना होगा इस मैच का निर्णय किसके पक्ष में आता है।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) October 23, 2022
