टी20 विश्वकप 2022 में कल मेलबर्न में खेला गया भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था। किसी को जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि ये मैच इतना ज्यादा रोमांचक होने वाला है। अंतिम गेंद तक यह कहना मुश्किल था कि कौन सी टीम जीतने वाली है।
मैच में भारत की जीत होने के बाद कई पाकिस्तानी फैन्स ने यह आरोप लगाया कि इस मैच में अंपायरिंग भारत के पक्ष में की गई। इसके अलावा भी उनके पास कई ऐसे कारण थे जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्विटर ट्रेंड भी करवाया।
दूसरी ओर अपने देश की जीत से खुश गूगल के सीईओ सुन्दर पिचाई ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से टीम इंडिया को जीत की बधाई दी और लिखा कि “हैप्पी दिवाली, आशा करता हूँ कि इसे सेलेब्रेट करने वाले लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत कर रहे होंगे”।
“मैंने कल की मैच के अंतिम 3 ओवरों को आज फिर से देखकर दिवाली को सेलेब्रेट किया, क्या खेल था और क्या प्रदर्शन था”। सुंदर पिचई का यह बेहतरीन ट्वीट एक पाकिस्तानी फैन को हजम नहीं हुआ, वह इस ट्वीट पर गुस्सा उतारने की कोशिश करता है।
उसने लिखा “तुम्हें शुरू के तीन ओवरों का खेल देखना चाहिए”। उसका मतलब भारत के शुरूआती 3 ओवरों से था पर सुंदर पिचाई उसकी सोच से ज्यादा होशियार निकले और जवाब में लिखते हैं “वो भी किया, भुवी और अर्शदीप ने क्या स्पेल डाली थी”।
Happy Diwali! Hope everyone celebrating has a great time with your friends and family.
— Sundar Pichai (@sundarpichai) October 24, 2022
🪔 I celebrated by watching the last three overs again today, what a game and performance #Diwali #TeamIndia #T20WC2022
सुंदर पिचाई और इस पाकिस्तानी फैन के बीच हुई बातचीत अभी चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग कह रहे हैं कि एक भारतीय चाहे दुनिया में कहीं भी हो, किसी भी पद पर हो, अगर उसे एक पाकिस्तानी का मजाक उड़ाने का मौका मिलता है तो वह जरूर उड़ाएगा।
