इनमें से ही एक मोहम्मद हफ़ीज ने बाबर आजम को कठघरे में खड़ा कर दिया है और उनकी काबिलियत पर कई सवाल दाग दिए हैं। हफ़ीज का कहना है कि जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस वक़्त 7 से 11 ओवर के बीच वे प्रति ओवर 4 रन बना पाने में भी संघर्ष कर रहे थे।
उस वक़्त बाबर आजम ने स्पिनरों का कोटा पूरा क्यों नहीं करवाया। यह लगातार तीसरा बड़ा मुकाबला था जिसमें हमें बाबर की कप्तानी में कमियां दिखाई दे रही हैं। फिर भी हमें यह सुनना पड़ता है कि जब बाबर 32 वर्ष के हो जाएंगे तब समझदार हो जाएंगे।
हफ़ीज ने यह भी कहा है कि बाबर आजम किसी पवित्र और पूजनीय गाय की तरह है जिसकी आप आलोचना नहीं कर सकते। मोहम्मद हफ़ीज की इन बातों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा कर रख दी है। बाबर आजम के कई फैन्स मोहम्मद हफ़ीज की आलोचना में भी जुट गए हैं।
दूसरी ओर कई सारे फैन्स का कहना है कि वो भी बाबर आजम की कप्तानी के बारे में वैसा ही विचार रखते हैं जैसा कि मोहम्मद हफ़ीज एवं कुछ अन्य क्रिकेटर्स रखते हैं। पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब 27 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के साथ है।
कल टी20 विश्वकप में भारत के हाथों मिली हार को पाकिस्तानी अवाम अब तक नही पचा पाई है। यहां के आम लोग तो गुस्सा हैं ही पर साथ-साथ उनसे भी ज्यादा गुस्से में हैं पाकिस्तान के लिए कभी क्रिकेट खेल चुके कई दिग्गज खिलाड़ी।
इनमें से ही एक मोहम्मद हफ़ीज ने बाबर आजम को कठघरे में खड़ा कर दिया है और उनकी काबिलियत पर कई सवाल दाग दिए हैं। हफ़ीज का कहना है कि जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी उस वक़्त 7 से 11 ओवर के बीच वे प्रति ओवर 4 रन बना पाने में भी संघर्ष कर रहे थे।
उस वक़्त बाबर आजम ने स्पिनरों का कोटा पूरा क्यों नहीं करवाया। यह लगातार तीसरा बड़ा मुकाबला था जिसमें हमें बाबर की कप्तानी में कमियां दिखाई दे रही हैं। फिर भी हमें यह सुनना पड़ता है कि जब बाबर 32 वर्ष के हो जाएंगे तब समझदार हो जाएंगे।
हफ़ीज ने यह भी कहा है कि बाबर आजम किसी पवित्र और पूजनीय गाय की तरह है जिसकी आप आलोचना नहीं कर सकते। मोहम्मद हफ़ीज की इन बातों ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा कर रख दी है। बाबर आजम के कई फैन्स मोहम्मद हफ़ीज की आलोचना में भी जुट गए हैं।
दूसरी ओर कई सारे फैन्स का कहना है कि वो भी बाबर आजम की कप्तानी के बारे में वैसा ही विचार रखते हैं जैसा कि मोहम्मद हफ़ीज एवं कुछ अन्य क्रिकेटर्स रखते हैं। पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब 27 अक्टूबर को जिम्बाब्वे के साथ है।
