भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर यह बता दिया की उन्हें क्रिकेट का किंग यूं ही नही कहा जाता है।उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को मैच जीताया।
वही इस पारी की एक तरफ जहां सभी फैंस और क्रिकेट एक्पर्ट्स ने तारीफ की तो वही दूसरी ओर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में विराट कोहली के लिए एक ऐसी बात कह दी जिसका किसी ने सोचा भी नही।
शोएब अख्तर ने विराट कोहली जो की इस समय टी 20 में शानदार प्रदर्शन कर रहे है को अब टी 20 से सन्यास लेने की बात कह डाली। उन्होंने उसके पीछे की एक वजह भी बताई लेकिन यह बात सुनकर फैंस को भी काफी आश्चर्य हो रहा है। शोएब अख्तर ने यह बात अपने यूट्यूब वीडियो में विराट कोहली की तारीफ करने के बाद कही।
उन्होंने पहले विराट की तारीफ में कहा की ” जब इरादे टूटते है तो यकीन बाहर आता है और जब यकीन पूरा हो जाता है तो चरित्र बाहर आ जाता है और उसका नाम विराट कोहली है। मेरे हिसाब से वह जिंदगी की सबसे बड़ी पारी खेल गए है। वह यह इसलिए खेल गए क्योंकि उनको यकीन था कि वो कर जाएगा।”
इसके बाद उन्होंने यह बड़ा बयान देते हुए कहा की ” उन्होंने शानदार ढंग से वापसी की है और मैं चाहता हूं की वह अब वह टी 20 से सन्यास ले ले। क्योंकि मेरे हिसाब से वह अभी टी 20 क्रिकेट में अपनी पूरी ऊर्जा लगा रहे है वह अगर यही ऊर्जा ओडीआई क्रिकेट में लगाए तो वह 3 शतक जड़ सकते है।”
