आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 की शुरुआत हुए अब कुछ दिन बीत चुके हैं जहाँ हमने काफी सारे रोमांचक मुकाबले अभी ही देख लिए हैं। इस विश्वकप अब तक हम ने काफी उलटफेर भी देखे हैं और कई छोटी टीमों को बड़ी टीमों पर हावी होते भी देखा है।
इस बार खिलाड़ियों की इज़्ज़त और उनके रुतबे से ज्यादा टीम में बैलेन्स और कॉम्बिनेशन ज्यादा महत्वपूर्ण है और इसी कारण कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नही मिल पा रही है। इस आर्टिकल हम जानेंगे कि कौन से ऐसे 5 बड़े खिलाड़ी है जिन्हें इस टी20 विश्वकप में शायद एक भी मैच खेलने का मौका ना मिले।
- स्टीव स्मिथ
इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम स्टीव स्मिथ का है, वो एक समय ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज़ हुआ करते थे लेकिन टी20 में अब उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है और टिम डेविड के टीम में आ जाने से उनके लिए प्लेइंग 11 में जगह भी नही बन पा रही है। - ऋषभ पंत
ऋषभ पंत एक मैच विनर हैं जो मैच के किसी भी मोड़ से अकेले मैच को पलट सकते हैं लेकिन वाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है। जिस कारण दिनेश कार्तिक ही इस विश्वकप कीपर और फिनिशर का रोल निभा रहे हैं। दूसरी ओर पंत ओपन भी नही कर सकते है क्यूंकि राहुल टीम के उपकप्तान है और इस कारण टीम उन्हें ड्राप नहीं करेगी। - मार्टिन गुप्टिल
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने बड़ा फैसला लिया और गुप्टिल के जगह एलन को खिलाया, उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया। अब एलन और डेवोन कॉन्वे के अच्छे फॉर्म में होने के कारण गुप्टिल को शायद इस विश्वकप में मौका ही ना मिले। - युजवेंद्र चहल
चहल टी20 विश्वकप से पहले टीम के प्रमुख स्पिनर थे लेकिन बुमराह के बाहर हो जाने के बाद टीम बैटिंग में थोड़ी गहराई चाहती है जिस कारण अश्विन को मौका मिल रहा है।
पाकिस्तानी टीम के खिलाफ विनिंग रन मार कर वह इस निर्णय को सही भी साबित कर चुके हैं कि वे जरुरत पड़ने पर टीम के लिए बल्ले से लड़ सकते हैं। वहीं इसके साथ साथ अश्विन काफी क़िफ़ायती गेंदबाज़ी भी भलि भांति करते हैं। जिस कारण इस विश्वकप में चहल को मौका मिल पाना मुश्किल है।
- तबरेज़ शम्सी
साउथ अफ्रीका की टीम अभी बस केशव महाराज को स्पिनर के तौर पर खिला रही है और एक अच्छा ऑल राउंडर नही होने के कारण टीम को एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ खिलाना पड़ रहा है।
जिस कारण शम्सी की जगह टीम में नही बन पा रही है। जरूरत पड़ने पर एडन मार्क्रम भी गेंदबाज़ी कर सकते हैं। जिस कारण शम्सी का इस साल विश्वकप में खेल पाना मुश्किल ही लगता है।
