टी20 विश्वकप में भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और विरोधी टीम के सामने 179 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज इस मैच में एक आवश्यक अर्धशतक जमाया है।
उन्होंने 39 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। इन तीन छक्कों के साथ ही उन्होंने युवराज सिंह के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। युवी ने टी20 विश्वकप में अब तक 33 छक्के लगाए थे जिससे आगे निकलते हुए अब रोहित 34 छक्कों तक पहुँच गए हैं।
रोहित शर्मा पहले से ही डेविड वार्नर, एबी डिविलियर्स और शेन वाटसन जैसे दिग्गजों को इस मामले में पीछे छोड़ चुके थे। अब टी20 विश्वकप के इतिहास में सर्वाधिक छक्कों की बात की जाए तो रोहित शर्मा से आगे बस एक ही बल्लेबाज हैं जिनका नाम है क्रिस गेल।
क्रिस गेल के इस टूर्नामेंट में कुल 63 छक्के हैं। इनका रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल होगा लेकिन यह असंभव बिल्कुल भी नहीं है। दूसरी तरफ आज के मैच में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक जामाए।
विराट कोहली ने 44 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने मात्र 25 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रन जड़ डाले। नीदरलैंड्स की टीम के अब तक के प्रदर्शन को देख कर नहीं लगता कि वे भारत द्वारा दिए गए लक्ष्य के करीब भी पहुँच पाएंगे।
