आज टी 20 विश्वकप में एक और बड़ा उलटफेर हो गया है। इस टी 20 विश्वकप में बहुत से हैरान कर देने वाले मुकाबले और उनके नतीजे देखने को मिल रहे थे लेकिन आज उन सभी में सबसे बड़ा नतीजा देखने को मिल गया है। आज जिम्बाब्वे की टीम ने सीतारो से सजी पाकिस्तान की टीम को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया।
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पकिस्तान को सिर्फ 131 रनो का लक्ष्य दिया लेकिन वह यह लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई। जिम्बाब्वे के द्वारा शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला जहां उन्होंने आईसीसी के टॉप बल्लेबाजों को उनके सामने नहीं टिकने दिया।
इन सभी गेंदबाजों में सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाजी का प्रदर्शन किया पाकिस्तान में ही जन्म लेकर जिम्बाब्वे के लिए खेलने वाले सिकंदर राजा ने। सिकंदर राजा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। उन्होंने शान मसूद, शादाब खान और हैदर अली के विकेट झटके।
उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस खिताब के साथ ही वह टी 20 में किसी वर्ष में सर्वाधिक प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए है। राजा ने अबतक इस वर्ष में कुल 7 प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीते। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था जिन्होंने 2016 में 6 प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब जीते थे।