आज टी20 विश्वकप में भारत और नीदरलैंड्स का मुकाबला आयोजित किया गया जिसमें भारतीय टीम की जीत हुई। टीम इंडिया इस मुकाबले को 56 रनों से जीती। जिसके बाद अब यह टीम अपने ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर विराजमान हो चुकी है।
आज के मैच में कुछ ऐसा हुआ जिससे फैन्स काफी निराश हुए हैं। हम बात कर रहे हैं भारत के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की। हालांकि वह बहुत कम अपनी कीपिंग से निराश करते हैं पर ऐसा लगता है कि आजकल इस मामले में वह बदकिस्मत चल रहे हैं।
आज नीदरलैंड्स की बल्लेबाजी के दौरान जब अक्षर पटेल 8वां ओवर डालने आये उस दौरान इस ओवर के पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक ने स्टाम्पिंग करने का एक सुनहरा मौका गवा दिया जिसे देखने के बाद गेंदबाज अक्षर पटेल भी काफी निराश हुए। इसके अलावा खुद दिनेश कार्तिक भी अपने आप से गुस्सा नजर आए।
अगर दिनेश कार्तिक इस आसान से मौके को नहीं गंवाते तो नीदरलैंड्स के बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन आराम से पवेलियन की ओर प्रस्थान कर चुके होते पर अफ़सोस ऐसा हो नहीं पाया। यह बात तो सच है कि टी20 विश्वकप में इस तरह की गलतियां ना ही हों तो बेहतर है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई फैन्स ने दिनेश कार्तिक की आलोचना की है और कहा है कि विश्वकप जैसे टूर्नामेंट में हम इस प्रकार की लापरवाही करने का जोखिम बिल्कुल नहीं ले सकते। इसके अलावा कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने दिनेश कार्तिक का बचाव भी किया है।
— MINI BUS 2022 (@minibus2022) October 27, 2022
