कल जिम्बाब्वे ने मौजूदा टी 20 विश्व कप में शक्तिशाली पाकिस्तान को हारकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। हालांकि इस साल यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन पाकिस्तान के लिए जिम्बाब्वे जैसी टीम से हारना बेहद शर्मनाक बात है।
इस रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अपनी क्षमता से परे प्रदर्शन किया और पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह को बेहद मुश्किल बना दिया है। जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य रखा था, जबकि पाकिस्तान 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सका।
जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने कल उच्च कोटी की गेंदबाजी की थी। जिसके परिणाम-स्वरूप पाकिस्तान के बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में असफल रहे। पाकिस्तान नियमित अंतराल पर विकेट गंवाकर मैच में फंस गया।
आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए तीन रन चाहिए थे | स्ट्राइक पर खड़े हुए अफरीदी दो रन बनाकर मैच को टाई करने के फ़िराक में थे लेकिन वो नाकामयाब रहे और पाकिस्तान मैच हार गया |
हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी सर झुका के बैठे थे। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि वे जिम्बाब्वे जैसी टीम से हार गए हैं। हालांकि पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान हार के बाद काफी इमोशनल हो गए थे और ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठकर रो रहे थे। उनका यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में शादाब खान ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार ओवरों में सिर्फ 23 रन दिए और बल्ले से 17 रन की बहुमूल्य पारी भी खेली, लेकिन पाकिस्तान को जीत दिलाने में नाकाम रहे। वहीं लगातार दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
Shadab,please don't do that😣, You know You are a real champion, Endless support with you, Stay strong my boy ❤🥺#ShadabKhan pic.twitter.com/ZLd4j64Vd9
— Shadab_Real_Fan♥(Shady's Queen♥🌏) (@ashoqureshi) October 28, 2022