2022 का टी 20 विश्वकप काफी बड़े उलटफेरो से भरा हुआ है। अबतक के विश्वकप के अधिकतर मुकाबलों के नतीजों ने फैंस को काफी हैरानी में डाल दिया है। लेकिन अबतक का सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाला फैसला कल देखने को मिला जहां पाकिस्तान जिसे इस टी 20 विश्वकप के लिए सबसे मजबूत टीमों में से एक माना जा रहा था को जिम्बाब्वे ने हरा दिया।
पाकिस्तान को कल एक रोमांचक मुकाबले की अंतिम गेंद पर जिम्बाब्वे के हाथो 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का इस टी 20 विश्वकप से आगे का सफर p समाप्त सा हो गया हैं। शानदार खिलाड़ी होने के बावजूद भी ऐसा प्रदर्शन देखने को मिलने पर यह विषय अब एक चर्चा का विषय बन गया है।
इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने पकिस्तान की मध्यम क्रम को कमजोर बताया और यह भी बताया की कौनसा खिलाड़ी अगर टीम ने होता तो पाकिस्तान की टीम भारत और जिम्बाब्वे दोनो को हरा देती। साथ ही उन्होंने सिलेक्शन कमिटी द्वारा इस खिलाड़ी को नहीं चुनने के लिए भी लताड़ा।
आकिब जावेद ने कहा की ” अगर शोएब मलिक इस टीम में होता तो क्योंकि वह सबसे ज्यादा फिट खिलाड़ी है और उसको सबसे ज्यादा खेल की परख है। अगर वह होते तो हम यह दोनो मुकाबले जीत जाते।” शोएब मलिक पीछले टी 20 विश्वकप में टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिले।
