भारतीय टीम के लिए इस टी20 विश्वकप में सबसे बड़ी चुनौती केएल राहुल का फॉर्म है। वह अब तक 2 मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 8 गेंदों में 4 रन बनाए जबकि नीदरलैंड्स के विरुद्ध उन्होंने 12 गेंदों में केवल 9 रन बनाए।
इन आंकड़ों के बाद वह कई फैन्स और क्रिकेट पंडितों को काफी ज्यादा खटक रहे हैं जो कि वाज़िब भी है। विश्वकप जैसे टूर्नामेंट में एक सलामी बल्लेबाज से टीम और फैन्स को काफी उम्मीदें रहती हैं। दूसरी ओर भारत के विकेटकेपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त को अभी तक मौका नहीं मिला है।
लाखों की संख्या में लोगों का यह भी कहना है कि केएल राहुल की जगह ऋषभ पन्त को मौका मिलना चाहिए, वे रोहित शर्मा के साथ मिलकर एक अच्छी शुरुआत टीम को दे सकते हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि केएल राहुल को विशेष प्रकार का समर्थन प्राप्त है।
इसी बारे में बात करते हुए टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि “हम ऋषभ पन्त को राहुल की जगह मौका नहीं दे सकते”। उनके इस बयान से साफ़ जाहिर है कि टीम अब भी केएल राहुल को और मौके देना चाहती है।
विक्रम ने यह भी साफ़ कर दिया है कि अगले सभी मैचों में भी रोहित शर्मा के साथ राहुल ही ओपनिंग करने के लिए आएँगे। अब देखना होगा कि आखिर कितने मौकों के बाद केएल राहुल अपने लय को वापस पाते हैं। आशा है कि टीम इंडिया को और सेलेक्टर्स को इस निर्णय पर बाद में पछताना ना पड़े।
