साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करने के बाद भारत के लिए उस से भी बड़ी चिंता का विषय सामने आ गया है जहाँ भारत के फिनिशर और विकेट कीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की फिटनेस पर काले बादल मँडरा रहे है।
उन्होंने आज मैच के बीच मे ही मैदान छोड़ने का निर्णय लिया था जहाँ वो परेशानी में नज़र आ रहे थे और इसी कारण उन्हें फिजियो ने भी यही सलाह दी। इसके बाद बाकी बचे हुए ओवेरो के लिए ऋषभ पंत ने उनके जगह विकेट कीपिंग की।
वही इस मैच के बाद सभी को उनके बारे में जानने की इक्षा थी और इसी कारण भुवनेश्वर कुमार से उनके हाल में पूछा गया था। भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि दिनेश कार्तिक को कमर में समस्या थी और इसी कारण वो बाहर गए थे। वही इसके बाद अब हमें और जनकारी के लिए फिजियो की रिपोर्ट का इंतज़ार करना पड़ेगा।
अगर इस मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर मात्र 133 रन जड़े थे। टीम की तरफ से बस सूर्यकुमार यादव का बल्ला चला था और कोई भी बल्लेबाज़ आज टिक नही पाया था। उन्होंने 68 रन की पारी खेली थी।
वही साउथ अफ्रीका की भी शुरुआत खराब रही थी लेकिन डेविड मिलर और एडन मारक्रम ने पारी को संभाला और दोनो ने अर्धशतक जड़ते हुए साउथ अफ्रीका को इस अहम मैच में विजय बना दिया। इस जीत से ग्रुप बी में काफी समीकरण बदले है।
