टी 20 क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे लोकप्रिय है। फैंस को इसमें अन्य फॉर्मेट से बहुत अधिक रोमांच देखने को मिलता है। इस फॉर्मेट में खेलकर बहुत से खिलाड़ियों ने अपने करियर को नई पहचान प्रदान की लेकिन बहुत से ऐसे खिलाड़ी भी है जो इस फॉर्मेट में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
आज उन्हीं खिलाड़ियों में से कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे है जिनका क्रिकेट का करियर तो शानदार रहा लेकिन वह इस सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने करियर में एक भी छक्का जड़ने में सफल नहीं हो पाए। इनमे से बहुत से खिलाड़ियों के नाम जानकर आपको काफी हैरानी होगी।
- अम्बाती रायुडू
आईपीएल के स्टार बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने कई बार शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को बहुत से मुकाबलों में जीत दिलाई। लेकिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए उन्हें टी 20 में इतने मौके नही मिले। वह उन्हें मिले मौकों का सही फायदा नही उठा सके।
उन्होंने भारतीय टीम के लिए 6 टी 20 मुकाबले खेले जिनमे उन्हें 5 पारियों में खेलने का मौका मिला। उन्होंने इन पारियों में सिर्फ 43 रन बनाए और एक भी छक्का नहीं लगा पाए। उन्होंने 5 चौके जरूर लगाए।
- एंड्रयू स्ट्रॉस
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके एंड्रयू स्ट्रॉस भी अपने टी 20 करियर में एक भी छक्का नहीं जड़ पाए। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 4 टी 20 मुकाबले खेले और 73 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 9 चौके जड़े और एक भी छक्का नहीं जड़ पाए। - माइकल वॉन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन भी इस सूची में शामिल है जिन्होने अपने अंतर्राष्ट्रीय टी 20 करियर में एक भी छक्का जड़ने में सफलता हासिल नहीं की। उन्होंने अपने करियर में 2 टी 20 मुकाबलो में 27 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके जरूर जड़े लगे एक भी सिक्स नही लगा सके। - ईमाम उल हक़
पाकिस्तानी टीम की ओडीआई स्क्वॉड का हिस्सा रहने वाले ईमाम उल हक टी 20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नही कर पाते है। इसलिए उन्हे अबतक पाकिस्तानी टीम के लिए सिर्फ 2 टी 30 मुवानले खेले है और उन्होंने उनमें सिर्फ 2 चौके जड़े और एक भी छक्का लगाने में सफलता प्राप्त नहीं की।
- स्टीफेन प्लेमिंग
आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के कोच के रूप मेंख्याति प्राप्त करने वाले स्टीफेन प्लेमिंग जो की न्यूजीलैंड के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक रह चुके है का नाम भी इस सूची में है। स्टीफेन फ्लेमिंग ने अपने करियर में 5 टी 20 मुकाबलों में 20 चौकों की सहायता से 110 रन बनाए लेकिन एक भी छक्का नहीं लगा पाए।
- रयान मैक्लोरेन
साउथ अफ्रीका के अलराउंडर बल्लेबाज मैक्लोरेन जिन्होने आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए काफी नाम कमाया का अंतराष्ट्रीय टी 20 करियर पूरी तरह फ्लॉप रहा। उन्होंने अपने करियर में खेल 12 टी 20 मुकाबलों में सिर्फ 9 रन बनाए और 1 भी छक्का नहीं जड़ पाए। - मरवन अटपत्तु
श्रीलंका के इस दिग्गज बल्लेबाज का टेस्ट और ओडीआई करियर जीतना शानदार रहा उतना ही टी 20 करियर फीका रहा। इन्होंने अपने करियर में पहला और आखिरी सिर्फ 1 मुकाबला ही खेला और उसमे सिर्फ 5 रन बनाए।
- डेनियल क्रिस्टन
इस लिस्ट में सबसे आखिर और हैरान कर देने वाला नाम है ऑस्ट्रेलियाई फिनिशर डेनियल क्रिस्टन का। एक फिनिशर के रूप में जाने वाले खिलाड़ी ने आजतक अपने टी 20 करियर में कोई छक्का नही जड़ा है। उन्होंने अपने टी करियर में खेले 16 मुकाबलों में सिर्फ 27 रन बनाए और एक भी छक्का नहीं जड़ा।