साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 टूर्नामेंट “साउथ अफ्रीका टी20 चैलेंज” में हमे आज बेबी एबी डी विल्लिर्स के नाम से प्रसिद्ध डेवाल्ड ब्रेविस का तूफान देखने को मिला जहाँ पर आज उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए कैदी बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।
इन टूर्नामेंट के 25वे मुकाबले में टाइटन्स और नाइट्स का सामना हो रहा था जिसमे टाइटन्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 3 विकेट खो कर 271 रन जड़ डाले थे और उनके इस विशाल स्कोर के पीछे ब्रेविस का हाथ था।
उन्होंने आज तूफानी पारी खेलते हुए 57 गेंद में 162 रन की पारी खेली जो कि क़ाबलिय तारिफ के पात्र है। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी में कुल 13 चौके और 13 छक्के लगाए और उनका इस मैच में स्ट्राइक रेट 284 का था।
उनकी बल्लेबाज़ी को देख कर ऐसा लग रहा था कि मैदान में एक तूफान आया है जिसमे नाइट के सारे गेंदबाज़ उड़ गए है। ये ऐसा इस लिए प्रतीत हो रहा था क्यूंकि ब्रेविस ने मैदान के हर कोने में हर गेंदबाज़ की धुलाई की थी।
उनकी इस पारी के बाद उनके फैन और उनके प्रशंसक जमकर उनकी तारीफ कर रहे है और उनकी इस पारी का जश्न मना रहे है और दुनिया भर से उनके लिए ही लोग अभी ट्वीट कर रहे है और वो इस वक़्त पूरी इंटरनेट पर छाए हुए है।
वही सभी लोग तो उनकी तारीफ कर ही रहे है लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी तारीफ ये है कि वो जिसके नाम से मशहूर है, उन्होंने खुद ही उनकी तारीफ की है। एबी डी विल्लिर्स ने इस पारी के बाद ट्वीट करके लिखा कि ” डेवाल्ड ब्रेविस नाम याद कर ले, इस से ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नही है।” यव ट्वीट देखने के बाद खुद ब्रेविस को काफी गौरवान्वित महसूस होगा।