Featured

4 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जिनके ऊपर अब नही है बीसीसीआई की नज़र, सेलेक्शन से हो रहे है नज़रअंदाज़

देवदत्त पैडिक्ल

ये बात सभी को पता है कि भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए काफी मेहनत और कठीन परिश्रम की जरूरत है क्यूंकि टीम में जगह बनाने के लिए काफी ज्यादा कॉम्पिटिशन बढ़ गया है।

इतने सारे लीग और काफी घरेलू टूर्नामेंट होने के कारण हमें लगातार नए नए प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिलते रहते है और इसी कारण कई अनुभवी खिलाड़ियों को भी मुख्य स्क्वाड से बाहर का रास्ता देखना पड़ा है।

हालांकि कई ऐसे युवा खिलाड़ी है जिन्होंने आते ही सब के ऊपर अपना एक अलग ही प्रभाव डाला था लेकिन अब वो अचानक टीम से गायब हख गए है और जल्दी नज़र नही आते। इस आर्टिकल में हम वैसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।

  1. टी नटराजन

टी नटराजन एक कमाल के गेंदबाज़ है और भारत के नए यॉर्कर किंग के तौर पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 वाले सीरीज में मैच विनर थे लेकिन उस दौर के बाद उन्होंने बस एक ही मैच खेला है।

  1. जयंत यादव

जयंत यादव भारतीय टेस्ट टीम का लगातार हिस्सा हुए करते थे लेकिन वो हाल के समय मे ज्यादा ध्यान में नही आए है वही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी उनका चुनाव नही हुआ है। उन्होंने इसी साल के शुरुआत में एक ओडीआई मुकाबला खेला था।

  1. देवदत्त पैडिक्ल

पैडिक्ल ने आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवर्ड जीत कसर काफी सुर्खियां बटोरी थी और 2021 में उन्होंने भारत के लिए डेब्यू भी किया था। वो इस मौके का फायदा नही उठा पाए थे और इसी कारण वो टीम से बाहर चल रहे है।

  1. वरुण चक्रवर्ती

अपनी मिस्ट्री गेंदबाज़ी के लिए मशहूर वरुण ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम में जगह बनाई, उन्होंने 2021 के विश्वकप में टीम का हिस्सा थे लेकिन उसके बाद वो गायब हो गए है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top