भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज और क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी कर ली है और अब वह वापस पहले की तरह ही बड़े बड़े पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम नए रिकॉर्ड दर्ज कराते हुए कीर्तिमान स्थापित कर रहे है।
आज भी विराट कोहली ने टी 20 विश्वकप के इतिहास में अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करते हुए बादशाहत हासिल की है। विराट कोहली को आज मैदान में उतरने से पहले महेला जयवर्धने के टी 20 विश्वकप के इतिहास में सबसे अधिक रनो के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 16 रनो की जरूरत थी।
महेला जयवर्धने के नाम 31 पारियों में 1016 रन थे। विराट कोहली ने सिर्फ 25 मुकाबलों की 23 पारियों में ही 1017 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस दौरान उन्होंने 84.75 के औसत से बल्लेबजी की। यह औसत बताता है को उन्हे क्यों क्रिकेट का किंग कहा जाता है।
वहीं आज के मुकाबले में भी विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और अर्द्धशतक जड़ दिखाया। ऐसे में भारतीय टीम विराट कोहली के इस शानदार प्रदर्शन की मदद से ना सिर्फ फाइनल में पहुंच सकती है बल्कि खिताब जीतकर इतिहास भी रच सकती है।
