विश्वकप में सुपर 12 के मुकाबले अब अंतिम और रोमांचक चरण में आ गए है जहा अब सभी टीमें जिनकी उम्मीदें अभी समापत नही हुई है अभी भी उम्मीद लगाकर शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहेगी। अब भारत, साउथ अफ्रीका , पाकिस्तान और बांग्लादेश भी इस दौड़ में है
लेकिन कल बांग्लादेश के ऊपर भारतीय टीम की एक रोमांचक जीत से बांग्लादेश की जीत की संभावना अब बहुत कम हो गई है। लेकिन जिन फैंस को लगता है की भारतीय टीम अब आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी उन्हे बता दे की अभी भी भारत के सिर से खतरा टला नहीं है और भारत अभी भी एलिमिनेट हो सकती है।
वही पाकिस्तान की टीम के लिए भी अभी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी कायम है और अगर आगे के मुकानलो के फैसले उनके हक में जाते है तो वह भारत को पीछे छोड़ सेमीफाइनल क्वालीफाई कर जाएगी। अब इसको लेकर एक बड़ा रोमांचक समीकरण बन रहा है।
अब इस ग्रुप में 4 मुकाबले शेष है। अगर आज पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को हरा दे, साउथ अफ्रीका नीदरलैंड को हराए, पाकिस्तान बांग्लादेश को हराए और फिर जिम्बाब्वे की टीम अगर भारत को हरा दे तो भारत और पाकिस्तान की टीम बराबर 6 पॉइंट्स पर आकर रुक जायेगी।
ऐसे में जिस टीम की नेट रन रेट अधिक हुई वह टीम साउथ अफ्रीका के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसे में अब यह विश्वकप बहुत ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और अभी इसमें बहुत सा रोमांच बाकी है।
