भारत ने कल बांग्लादेश को एक काफी रोमांचक मुकाबले में मात्र 5 रन से हरा के लगभग सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में हमने काफी कुछ देखा और ये मुकाबला दोनो टीमो में लिए अहम भी था।
इस मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 184 रन बनाए थे और उसमें विराट कोहली का सबसे बड़ा योगदान था। वही बारिश के कारण मैच में रुकबाट आगई थी और मैच 16 ओवर होगया था जिसमे बांग्लादेश ने 145 रन बना डाले थे।
हालांकि इस मैच के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा एहि जो अब विवाद का कारण बना हुआ है, ये वीडियो 7ओवर की तीसरी गेंद की है। अर्शदीप सिंह ने बॉल कीपर के तरफ फेकी जो वहाँ ही जा रही थी लेकिन विराट ने बीच मे नॉन स्ट्राइकर के तरफ बॉल फेकने का झूठा नाटक किया था।
इसके बाद ट्वीटर पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और उसमें ये भी लिखा हुआ कि अगर बल्लेबाज़ गेंद का सामना कर लेता है तो उसके बाद कोई भी फील्डर किसी भी प्रकार से बल्लेबाज़ को डिस्टर्ब महि कर सकता है।
इसी कारण सभी डिमांड कर रहे है कि 5 रन प्लाण्टी के तौर पर देने चाहिए थे। वही मैच के बाद बांग्लादेश के विकेट कीपर नुरुल हसन ने बोला कि बारिश के बाद मैदान गीला था वही एक झूठा थ्रो भी किया था जिसके कारण हमें 5 फालतू रन मिलने चाहिए थे लेकिन नही मिले।
ये काफी बड़ा इल्जाम है क्यूंकि बांग्लादेश भी ये मैच मात्र 5 रन से हारी है और ऐसा कहा जा रहा है कि अगर ये 5 रन टीम को मिल जाते तो बांग्लादेश ये मैच जीत जाती। इस मैच के बाद बांग्लादेश लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर हख गयी है।