पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच आज एक और ग्रुप बी का अहम मुकाबला खेला गया है जहाँ आज पाकिस्तान को ये मैच जीतना काफी ज्यादा जरूरी था। पाकिस्तान ने इस मैच में अपना दम खम दिखाते हुए बारिश से प्रभावित मैच को 33 रन से अपने नाम कर लिया है।
ये मैच बारिश के कारण बाधित हुआ था जहाँ दूसरी पारी में जब साउथ अफ्रीका बल्लेबाज़ी कर रही थी तब काफी तेज बारिश होने लगी थी। इसी कारण दूसरे पारी को घटा कर मात्र 14 ओवर का कर दिया गया था जिसे पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाज़ी कर के जीत लिया।
इस मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। उनका ये निर्णय शुरू में गलत साबित होता दिख रहा था क्यूंकि एक वक़्त उन्होंने 43 रन पर ही 4 विकेट गवा दिए थे।
लेकिन इसके बाद इफ्तिकार अहमद और शादाब खान के बीच साझेदारी हुई और दोनो के अर्धशतक के कारण ही पाकिस्तान 185 रन तक पहुँच पाई थी। दोनो ने आज 51 और 52 रन की पारी खेली है।
वही टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए भी शुरआत अच्छी नही रही और बावुमा को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया और वो अपने 14 ओवर में मात्र 108 रन बना पाए और इसी कारण 33 रन से मैच हार गए।
इस मैच के बाद पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद बढ़ी है वही अब साउथ अफ्रीका की टीम को अपना अंतिम मुकाबला जीतना लाजमी हो गया है। वो अभी 5 अंक पर है और अगला मैच जीत कर वो 7 अंक पर पहुँच जाएंगे।
इस मैच के बाद फैंस की अलग अलग प्रतिक्रिया रही जहाँ कई सारे फैन पाकिस्तान की जीत से खुश है और जश्न मना रहे है और काफी सारे फैन अब इस चिंता में पर गए है सेमीफइनल की दौर और भी रोमांचक हो गई है और ये देखने वाली बात होगी कि कौन अगले राउंड मे जाता है। कुछ फैन के प्रतिक्रिया ये रहे:-
Rain God has helped Pakistan to win this match.
— Rizwan Afghan🇦🇫 (@RizwanAfghan17) November 3, 2022
Again #ICC events, rain & South Africa very sad story 😢 #PAKvSA #SAvPAK #SAvsPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/XTz8cG6ITA
Good evening friend’s ❣️
— Alok (@alok4400) November 3, 2022
मौसम मेहरवान
पाकिस्तान पहलवान
The last time South Africa beat Pakistan in a World Cup match was in 1999.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 3, 2022
