आज टी20 विश्वकप में न्यूजीलैंड और आयरलैंड की टीमें एक-दूसरे से टकराईं जहाँ आयरलैंड के गेंदबाज जोशुआ लिटल ने इतिहास रचते हुए हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया है। यह इस टी20 विश्वकप का दूसरा हैट्रिक है।
इससे पहले कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ यह कारनामा किया था। आपको बता दें कि आज न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आयी थी और 18 ओवर तक सब कुछ ठीक था। इस टीम का स्कोर तब 173 पर 3 था।
इसके बाद 19वें ओवर में जोशुआ लिटल गेंदबाजी करने आये। इस ओवर की दूसरी गेंद पर इन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट किया। जिसके बाद अगली ही गेंद पर इन्होंने जिम्मी नीशम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
फिर न्यूजीलैंड की ओर से बल्लेबाजी करने आये सेंटनर जो आते के साथ ही अपना विकेट गवा बैठे। जोशुआ लिटल से पहले अब तक 5 गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले चुके थे। इन गेंदबाजों में कार्तिक मयप्पन के अलावा ब्रेट ली, कर्टिस कैम्फर, वनिन्दु हसरंगा और कगिसो रबाडा शामिल हैं।
देखना होगा कि न्यूजीलैंड के 185 रनों के लक्ष्य को आयरलैंड के बल्लेबाज कैसे पाने में कामयाब होते हैं। फ़िलहाल आयरलैंड के 4 विकेट गिर चुके हैं और इस टीम को जीतने के लिए 13.5 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाने होंगे।
