हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए विश्वकप में हिस्सा ले और न ही सिर्फ हिस्सा ले बल्कि अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करे और अपनी टीम को विजयी बनाए और इसी कारण बड़े मैचो में खिलाड़ियों का मैन ऑफ द मैच बनने का सपना होता है।
काफी कम ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन भारतीय टीम की बात की जाए तो लगभग हर बार टीम इंडिया ने ऐसे टूर्नामेंट में डोमिनेट किया है। इसी सन्धर्व में आज हम जानेंगे कि भारत की तरफ से किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।
- युवराज सिंह
युवराज सिंह एक मैच विनर खिलाड़ी थे जो अपने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनो से ही अकेले दम पर मैच को पलट सकते थे। उन्होंने 3 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने 2007 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये अवार्ड जीता था वही तीसरी बार उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2012 में ये अवार्ड अपने नाम किया था।
- रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 बारी ये खिताब अपने नाम किया है और वो टी20 क्रिकेट में इतना चर्चा का विषय नही रहते है लेकिन उनका प्रदर्शन हमेशा अव्वल दर्जे का होता है। उन्होंने ये ख़िताब 2 बारी 2010 में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ जीता था वही तीसरा अवार्ड उन्होंने 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ जीता है।
- विराट कोहली
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है किंग कोहली के नाम से प्रसिद्ध विराट कोहली का जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत को काफी सारे मैच खुद के दम पर जीतवाए है। उन्होंने ये खिताब 7 बारी अपने नाम करी है।
उन्होंने अभी चल रहे 2022 के टी20 विश्वकप में 2 बारी इस ख़िताब को अपने नाम कर लिया है। वही इस से पहले उन्होंने 2012 में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ ये अवार्ड जीता था वही 2014 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ और 2016 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ ये अवार्ड अपने नाम किया है।