रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले आईपीएल सीजन में काफी बेहतर खेल दिखाया था पर अफ़सोस कि उन्हें चौथे स्थान से ही संतुष्ट होना पड़ा और एक और दफ़ा ट्रॉफी उनसे दूर ही रह गई। हालांकि पिछले साल बैंगलोर का स्क्वाड काफी मजबूत था।
लेकिन इस बार बैंगलोर की टीम अपने अंदर की कुछ कमियों को पूरा करने के लिए कुछ नए सितारों को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश जरूर करेगी। हम ऐसे ही 3 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों पर नजर डालने जा रहे हैं।
ये सभी फ़िलहाल टी20 विश्वकप में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और इस बात की पूरी सम्भावना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आने वाले मिनी ऑक्शन में इनके ऊपर बोली लगाए।
सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के इस ऑलराउंडर को टी20 फॉर्मेट का एक बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। अभी जारी टी20 विश्वकप में अगर इनके प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो इन्होंने 7 मैचों में 185 रन बनाए हैं और गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट भी चटकाएं हैं। इस मिनी ऑक्शन में ये बैंगलोर के रडार पर होंगे।
2. कैमरॉन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के यह प्रतिभाशाली ऑलराउंडर टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज का रोल अदा करते हुए देखे जाते हैं। सिर्फ यही नहीं यह तेज गेंदबाजी भी करते हैं और ऐसे ऑलराउंडर को बैंगलोर की टीम अपने खेमे में अवश्य शामिल करना चाहेगी।
आपको बता दें कि ग्रीन ने अब तक 7 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 174 की स्ट्राईक रेट के साथ 136 रन बनाए हैं और 5 विकेट भी चटकाया है।
3. सैम कुरेन
इस युवा ऑलराउंडर की प्रतिभा का लोहा दुनिया पहले से ही मानती आ रही है पर इस टी20 विश्वकप में इनकी गेंदबाजी और भी ज्यादा निखर कर सामने आई है। अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच में इन्होंने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।
जिसके बाद न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ भी इन्होंने 2-2 विकेट चटकाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार सैम कुरेन के लिए काफी पैसे खर्च करने में जरा भी संकोच नहीं करेगी।