क्रिकेट खबर

‘शाकिब अल हसन’ को गलत आउट दिए जाने पर भड़के क्रिकेट फैंस, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर लगाया “अम्पायर को खरीदने” का आरोप

शाकिब अल हसन

रविवार को टी20 विश्वकप में बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम के बीच मैच खेला गया जहां इनमें से जो भी टीम जीत जाती वो सेमीफाइनल में प्रवेश पा सकती थी। हालांकि अंत में इस मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट से जीत लिया।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी के दौरान शाकिब अल हसन के विकेट पर काफी बवाल देखने को मिला। 11वें ओवर में शादाब खान की पांचवी गेंद पर शाकिब अल हसन को लेग बिफोर आउट करार दिया गया लेकिन क्रिकेट फैंस का मानना है कि शाकिब नॉट आउट थे।

गेंद बैट को छूने के बाद पैर से टकराई थी और इसका सबूत देने के लिए अल्ट्रा एज भी मौजूद था। लेकिन शायद अंपायर्स का मानना था कि वह अल्ट्रा एज बैट के जमीन पर लगने की वजह से दिखाई दे रहा था। कारण जो भी हो पर बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस इससे काफी निराश हैं।

उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अंपायर को खरीदने का आरोप तक लगा दिया है। जिसके जवाब में कई पाकिस्तानी फैन्स का कहना है कि “पीसीबी के पास खुद जहर खाने को पैसे नहीं हैं, वो अम्पायर को क्या खरीदेंगे”। धीरे-धीरे यह विवाद और बड़ा ही रूप लेता जा रहा है।

आपको बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने महज 127 रनों का ही लक्ष्य अपनी विरोधी टीम के सामने रखा था जिसे पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया और 5 विकेट से इस मैच को जीत कर अब सेमीफाइनल के इंतजार में बैठे हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top