टी20 विश्वकप में आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच में एक और बार भारत के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक कमाल की तेज पारी खेली जहाँ उन्होंने मात्र 25 गेंदों में 61 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी जीता।
अक्सर सूर्यकुमार यादव खेलते वक़्त मैदान के चारो दिशाओं में शॉट लगाते हैं। आज जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने इस बात का उदाहरण दिया, विशेषकर अंतिम ओवर में। उनकी इसी प्रतिभा की वजह से कई बार उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स से की जाती रही है।
हालांकि अब तक सूर्यकुमार यादव या एबी डिविलियर्स ने इस विषय पर कोई बयान नहीं दिया था पर आज मैच ख़त्म होने के बाद इस तुलना पर सूर्या ने कहा कि “दुनिया में बस एक ही 360° प्लेयर है और मैं कोशिश करूंगा कि एबी डिविलियर्स की तरह खेल पाऊं”।
इस बयान का पोस्ट ट्विटर पर एक क्रिकेट पेज ने साझा किया था जिसका जवाब देने से एबी डिविलियर्स खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने लिखा कि “तुम उस स्तर तक पहुँच रहे हो और शायद उससे आगे भी चले गए हो। आज तुमने बेहतरीन क्रिकेट खेला है”।
वैसे आज नहीं तो कल डिविलियर्स की तारीफ आनी ही थी क्योंकि सूर्यकुमार यादव वाकई में आजकल अद्भुत्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के इस टूर्नामेंट में यहाँ तक पहुँचने में इस बल्लेबाज का बहुत बड़ा रोल है। सारे फैन्स स्काई से यह उम्मीद लिए बैठे हैं कि वो आगे सेमीफाईनल और फाइनल में भी ऐसे ही कमाल की बल्लेबाजी करेंगे।
